Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अजमेर, (01 अगस्त 2023)। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बकाया बिल भुगतान के लिए 26 से 31 जुलाई के मध्य राजस्व वसूली अभियान चलाया गया है। इस दौरान अजमेर डिस्कॉम ने 61.29 करोड़ रुपयों के राजस्व की वसूली करी है। 7667 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए है, इन उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 11.97 करोड़ रुपयो का बकाया है। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने राजस्व वसूली में शानदार प्रदर्शन करने का श्रेय डिस्कॉमकर्मियों की मेहनत को दिया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.एस.निर्वाण द्वारा राजस्व वसूली अभियान के तहत डिस्कॉम के सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए गए हैं। इसी का परिणाम है कि अजमेर डिस्कॉम की टीम ने जुलाई माह के दौरान 104.92 प्रतिशत की राजस्व वसूली की है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की सफलता से डिस्कॉम ने इस वित्तीय वर्ष में अभी तक (जुलाई तक) 97.81 प्रतिशत की राजस्व वसूली की है। इस अभियान में फीडर इंचार्ज तक के सभी ओ एन्ड एम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए गए थे।
प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि इस अभियान के तहत अजमेर सिटी सर्किल में 1891 उपभोक्ताओं से 2.22 करोड़ , अजमेर जिला सर्किल में 6312 उपभोक्ताओं से 6.38 करोड़, भीलवाड़ा सर्किल में 7504 उपभोक्ताओं से 4.48 करोड़, नागौर सर्किल में 7337 उपभोक्ताओं से 10.19 करोड़, झुंझुनूं सर्किल में 11403 उपभोक्ताओं से 5.94 करोड़, सीकर सर्किल में 8926 उपभोक्ताओं में 8.03 करोड़, बांसवाड़ा सर्किल में 2597 उपभोक्ताओं से 1.68 करोड़, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 6927 उपभोक्ताओं से 4.88 करोड़, डूंगरपुर सर्किल में 2068 उपभोक्ताओं से 1.21 करोड़, प्रतापगढ़ सर्किल में 3298 उपभोक्ताओं से 1.52 करोड़, राजसमंद सर्किल में 5594 उपभोक्ताओं से 7.63 करोड़ तथा उदयपुर सर्किल में 4943 उपभोक्ताओं से 7.12 करोड़ रुपयो की राजस्व वसूली करी है। इसी तरह अभियान में 7667 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए है, इन उपभोक्ताओं पर निगम का लगभग 11.97 करोड़ रुपयो का बकाया चल रहा है।
प्रबंध निदेशक ने राजसमंद सर्किल द्वारा जुलाई माह तक 100 प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली करने पर सभी सर्किल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। इसी तरह चित्तौड़गढ़, उदयपुर व अजमेर जिला सर्किल की टीम द्वारा 99 प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली करने पर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह प्रतापगढ़, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, अजमेर शहर तथा सीकर सर्किल भी अगस्त माह तक 99 प्रतिशत से अधिक राजस्व की वसूली कर लेंगे।