Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
टेक्निकल हेल्परों को अब टेक्नीशियन के नाम से जाना जाएगा
डिस्कॉमकर्मियों ने राज्य सरकार के प्रति जताया आभार
अजमेर, (01 अगस्त 2023)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक आदेश जारी कर तकनीकी सहायक (टेक्निकल हेल्पर)-प्रथम/ द्धितीय एवं तृतीय के पदनाम को परिवर्तित करते हुए अब टेक्नीशियन-प्रथम/ द्धितीय एवं तृतीय कर दिया है। पदनाम परिवर्तन होने से सभी डिस्कॉमकर्मियों ने राज्य सरकार तथा निगम प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया की राज्य सरकार द्वारा दिए गए अनुमोदन के अनुसार तकनीकी सहायक-प्रथम, तकनीकी सहायक-द्वितीय व तकनीकी सहायक-तृतीय के पद का नामकरण टेक्नीशियन प्रथम, टेक्नीशियन द्वितीय व टेक्नीशियन तृतीय किया गया है। उन्होंने बताया कि इन आदेशो के तहत वित्तीय लाभ मे परिवर्तन नही किया गया है, वे यथावत ही रहेंगे। इस अवसर पर उन्होने समस्त कर्मचारियो को बधाई व शुभकानाए देते हुए कहा की निगम के विद्युतकर्मीयो की मांग पूरी होने पर सभी डिस्कॉमकर्मियों में खुशी का माहौल है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि अजमेर डिस्कॉम की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु सभी साथी अनवरत प्रयास कर निगम को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करते रहेगें।