Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्व मंत्री ने भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा गंगापुर क्षेत्र में 27 करोड़ 33 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास तथा लोकार्पण

जयपुर, । राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को प्रतिबद्धता के साथ सुशासन देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।
जनहितैषी योजनाओं को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारकर राज्य सरकार ने गुड गवर्नेन्स का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा देशभर में हो रही है। रामलाल जाट मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के भरक, लाखोला व सोनियाना (गंगापुर) में विभिन्न कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण के दौरान आमजन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सहाड़ा गंगापुर क्षेत्र में  27 करोड़ 33 लाख 69 हजार के सामुदायिक भवन, पार्क, स्वास्थ्य केंद्र, सड़क निर्माण समेत
विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इस दौरान साथ में विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहें।
राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से महिलाओं को इंटरनेट युक्त निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून बनाकर आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार दिया गया है। एक करोड़ लोगों को न्यूनतम एक हजार रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार तथा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन को धरातल पर साकार किया है। घोषणाओं को कुशल प्रबंधन के साथ योजनाओं के रूप में लागू किया है। राज्य सरकार की गुड गर्वनेंस के कारण प्रदेश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.