Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति का ऋण चुकाए: संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी

संभागीय आयुक्त ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

झुंझुनूं,(13 जून 2024)। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी व आमजन अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में प्रकृति को कुछ वापस लौट सकते हैं तो वह है वृक्षारोपण। वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने आस-पास के 10 लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी सरकारी कार्यालय में स्थान पर सघन वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा करें।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों से विभागवार बजट घोषणाएं, प्रमुख प्रोजेक्ट्स व मुख्यमंत्री घोषणाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, स्वीकृत नलकूपों को जल्द शुरू करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल के लंबित प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा किया जाए और कार्यों की गुणवत्ता की भी नियमित जांच की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली जनित हाथों को रोकने, ढिले तारों को ठीक करवाने व नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ सड़कों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश में टूटने वाली सड़कों की पहचान की जाए और वहां पर इंटरलॉक लगायें जाये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हीट वेव के प्रभावी प्रबंधन, दवाईयां की उपलब्धता, वार्डों व शौचालयों की साफ सफाई, आरएमएस के फंड को मरीजों की सुविधाओं के लिए उपयोग करने, सरकारी अस्पतालों से नकारा सामान को 10 दिन में हटाने, सात दिन सात कलर की थीम पर वार्डों में चद्दर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाए।
संभागीय आयुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि पशुपालकों को डोर स्टेप पर सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। वहीं जिले की गौशालाओं में सघन वृक्षारोपण करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की जिले में संचालित हॉस्टलों को साफ सुथरा व उत्कृष्ट बनाएं वहीं गर्ल्स हॉस्टल में सेनेटरी पैड व उसके निस्तारण करने की मशीन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला छात्रावास में हाइजीन व सेनिटेशन के पर्याप्त इंतजाम हो एवं बालिकाओं को हाइजीन व सेनिटेशन की जानकारी दी जाए।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों हर ब्लॉक में 10 प्राथमिक एवं 10 माध्यमिक स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को हर ब्लॉक में 5 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। श्री अन्नपूर्णा रसोइयों की समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले की अन्नपूर्णा रसोइयों में साफ सफाई, शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा, जिला परिषद सीईओ अम्बालाल मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मेरी ऑफिस मेरा गमला अभियान –

संभागीय आयुक्त ने कहा कि राजकीय कार्यालयों के सौंदर्यकरण के लिए चलाए जा रहे मेरा ऑफिस मेरा गमला अभियान के तहत सभी सरकारी कार्यायलयों के अधिकारी-कर्मचारी एक-एक गमला अपने कार्यालय में लगायें व स्वयं उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेवें।

अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए विशेष निर्देश –

– अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे
– ई-फाइलिंग के द्वारा पत्राचार करें व समय पर कार्य निपटाएं
– संपर्क पोर्टल की शिकायतों का नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें
– राजकीय कार्यालयों में साफ सफाई कर अगले 15 दिन में परिवर्तन लाये
– 30 जून तक सरकारी कार्यालय में नकारा सामान का निस्तारण करें
– सभी सरकारी इमारत की छतों की साफ सफाई सुनिश्चित करें
– सभी सरकारी भवनों में सघन वृक्षारोपण करें
– आमजन की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुने एवं यथा संभव उनके निस्तारण के प्रयास करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.