Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सामाजिक संस्था एफर्ट्स में स्कॉलरशिप हेतु आवेदन शुरू

झुंझुनू,(14 जून 2024)। एफर्ट्स झुंझुनू जिले के उन प्रतिभावान बच्चों के लिए कार्य कर रही है जो आर्थिक तंगी के अभाव में प्रतिभावान होते हुए भी 12 वीं के बाद अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास कोचिंग के लिए पैसों का और मोटिवेशन का अभाव होता है। कोर कमेटी सदस्य वरिष्ठ अध्यापक राकेश तूनवाल ने बताया कि 15 जून से बच्चों से ऑनलाइन व ऑफलाइन कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बच्चे एफर्ट्स की वेबसाइट affortsjhunjhunu.in पर आवेदन कर सकते हैं। तथा अंबेडकर भवन झुंझुनूं से ऑफलाइन आवेदन पत्र लेकर पूर्ण रूप से भरकर वहीं जमा करवा सकते हैं। जो बच्चे एफर्ट्स के नियमों के दायरे में आते हैं उनके लिए एफर्ट्स ने 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित करने की तिथि निश्चित की है। इस तिथि तक जो भी बच्चे 12वीं या कॉलेज के बाद आईआईटी,नीट या अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएससी, व्याख्याता, पटवारी, रीट, ग्रामसेवक, आरएएस सहित किसी भी कंपटीशन एग्जाम के लिए कोचिंग करना चाहते हैं वो आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 12 कला वर्ग में 75% व विज्ञान वर्ग में 85% अंक तथा विकलांग,विधवा, परित्यक्ता या विशेष बच्चों के लिए 65 प्रतिशत की बाध्यता रखी गई है।आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की है। एफर्ट्स झुंझुनू की पहली संस्था है जो कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान बच्चों को स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाती है। संस्था सितंबर माह में अपने स्थापना दिवस पर चैक वितरण करेगी। बैठक के दौरान इंद्राज सिंह भूरिया,लेखराज उत्तरासर,नरेंद्र कहड़ायला,डॉक्टर सुरेश शिला, डॉक्टर महेश सरोवा,डॉक्टर राकेश माहिच,सीताराम बास बुडाना ने अपने विचार रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.