Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़ (14 अगस्त 2024)। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व संध्या पर शहीद बहादुरसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजासर बड़ा में प्रधानाचार्य अम्बिका चौधरी के मार्गदर्शन में अमर शहीदों के सम्मान में आज़ादी के अमृत महोत्सव में निर्मित शहीद स्मारक पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा करने के लिए बलिदान हुए वीर शहीदों को याद किया गया।शिक्षिका संजू के निर्देशन में आई लव इंडिया, जय हिंद विशेष रंगोली कार्यक्रम आयोजित कर देश भक्ति का संदेश दिया गया।इस अवसर पर शिक्षक भिवाराम पिलानियां ने तिरंगें की महिमा, देश भक्ति गानों व शहीदों के नारे लगाते हुए रैली निकली गई। सन्दर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि इस कड़ी में बाटडानाऊ में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश बाटर के नेतृत्व में अमर शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली गाँव के पश्चिमी तथा पूर्वी भाग के मुख्य मार्गों से होती हुई देश भक्ति गानों व शहीदों के नारों के साथ निकली गई।