Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विशेष ग्राम सभाओं में राजस्थान मिशन 2030 पर चर्चा, उपयोगी सुझाव मिशन डॉक्यूमेंट में होंगे शामिल

विशेष ग्राम सभाएं 12 सितम्बर को

जयपुर, । राज्य में प्रगति की गति 10 गुना करने के साथ ही राजस्थान को देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य से चलाए जा रहे राजस्थान मिशन 2030 के सम्बन्ध में चर्चा के लिए 12 सितम्बर को प्रदेशभर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने बताया कि विशेष ग्रामसभा में हितधारकों के साथ चर्चा कर उनके उपयोगी सुझावों के माध्यम से राजस्थान मिशन—2030 में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
हाल ही 5 सितम्बर को शासन सचिवालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री रमेश चन्द मीना की अध्यक्षता में राजस्थान मिशन 2030 के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तर तक हुई राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला में भी ग्राम सभा मेें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजन एवं हितधारकों से चर्चा हुई।
जैन ने बताया कि विशेष ग्राम सभाओं में फेस टू फेस सर्वे के माध्यम से सुझाव लेकर संकलित किए जाएंगे। ग्राम सभा में प्राप्त होने वाले सुझावों को सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी, विकास अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अध्ययन कर उपयोगी सुझाव राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाएंगे, जिन्हें राज्य स्तर पर अध्ययन कर पीएमयू द्वारा उपयोगी सुझाव विभाग के मिशन दस्तावेज में सम्मलित कराए जाएंगे। अन्य विभागों से सम्बन्धित सुझाव प्राप्त होने पर उन विभागों के पीएमयू को प्रेषित कर दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर पंचायती राज से सम्बन्धित सुझाव सभी जिलों से साझा किए जाएंगे जिससे सुझावों का दोहराव नहीं हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.