Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । आमजन एवं हितधारकों की सुविधा के लिए संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय को विस्तारित भवन की सौगात मिली है। श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने सोमवार को जयपुर के संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय के द्वितीय तल के विस्तारित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
श्रम मंत्री ने इस अवसर पर वहां उपस्थित श्रम विभाग के कर्मचारियों व श्रमिकगणों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में श्रमिकों एवं कामगारों के लिए घोषित की गई योजनाओं पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त जयपुर कार्यालय में आने वाले श्रमिकों की सुविधा हेतु कार्यालय परिसर में बैठने हेतु शेड़, पेयजल व शौचालय इत्यादि की शीघ्र व्यवस्था किये जाने की घोषणा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये ।
इस अवसर पर राज्य श्रम सलाहकार मंडल के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, प्रमुख शासन सचिव वी. सीताराम भाले, श्रम आयुक्त डॉ. घनश्याम, अतिरिक्त श्रम आयुक्त धर्मपाल सिंह, संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त, जयपुर आसिफ शेख एवं अन्य अधिकारीगण तथा विभिन्न श्रमिक संघों के पदाधिकारी व नियोजक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।