Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कायमख़ानी (मुस्लिम) जितनी मोहब्बत मजहब से करते है उससे भी बढ़कर मोहब्बत मुल्क से करते हैं – ज़ाकिर झुंझुनुवाला

जनहित एकता समिति ने किया गागियासर के आवेश, सोयल, ज़हीर का अग्निवीर सैनिक बनने पर सम्मान

झुंझुनू, (23 मार्च 2025)। रविवार को गागियासर (बिसाऊ) निवासी आवेश खान पुत्र हसमत अली मुनखनी, सोयल ख़ान पुत्र असलम खान मूनखानी, ज़हीर ख़ान पुत्र अल्लादीन खा अखान का 5 फ़रवरी 2025 बीकानेर में हुवी अग्निवीर सैनिक ओपन भर्ती रेली के कल 22 फ़रवरी को आये फाइनल परिणाम में चयन होने पर आज मस्जिद चौक पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में माला शॉल व मिठाई देकर ग्रामीणों की मौजूदगी में आवेश, सोयल एव जहीर का भव्य सम्मान समारोह किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जाने वाले सैनिकों का सम्मान करने का सर्वसमाज का दायित्व बनता हैं क्योंकि सैनिक हर पल अपनी जान को जोखिम में लगाते हुए देश सेवा को ही अपना धर्म मानता हैं, क़यामख़ानी (मुस्लिम) जितनी मोहब्बत अपने मजहब से करते हैं उससे ज़्यादा मोहब्बत मुल्क से करते हैं,इसीलिए कायमखानियों को वीरता के सबसे ज़्यादा पुरस्कार मिले हैं सीमाओ पर शहादत देने में भी सबसे आगे हैं इनका सम्मान समाज के लोगो को आगे बढ़कर करना चाहिए इस अवसर पर सम्मान करने वालो में भाजपा जिलामहामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा लुक़मान खां, कांग्रेस नेता मास्टर शोकत ख़ान, राजपाल सिंह चरण, शोकत खाँ हंससार, संजय कालेर कप्तान सुभान खां, मोईदीन खाँ, मुस्ताक खाँ, इशाक खाँ, सुबे सवाई खां, सूबेदार जंगशेर खां, कप्तान सुभान, नबाब ख़ान, जाफ़र ख़ान, अल्लादीन खान, यूसुफ़ खान मिया खाँ बास, रफीक खाँ, महबूब एजेंट हवलदार यूनुस खां, हवलदार हबीब खां, गफ़ूर खां फौजी, यूसुफ खान फौजी, अहमद फौजी, मास्टर मुस्ताक खां, मास्टर महबूब खां, पहलवान रियासत खां, हवलदार असगर खां, मास्टर उम्मेद खां, मास्टर मुंशी खां, थानेदार उम्मेद खां, बाबू रशीद खां, बाबू अरमान खां, पूर्व प.स.सदस्य जुल्फिकार, इन्तेजार अली, फारूक खां, भाई जुल्फिकार खां, अबीद खां, अजीज खां, सोयल खां, शाहरूख खान, समीर खां, हसन खां, मास्टर शौकत खां, जाफ़र खां सहित सभी ग्रामीणों ने माला पहनाकर सभी नवनियुक्त अगनवीरों का सम्मान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.