Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आवेदन हेतु आनलाईन पोर्टल 24 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर (पेईंग गेस्ट के रुप में) अध्ययन करते हैं उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली- पानी इत्यादि सुविधा हेतु पुनर्भरण के रूप में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जावेगा। छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेशित होने की तिथि से 2 हजार रुपये प्रति माह प्रति वर्ष (अधिकतम दस माह हेतु) देय हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछडा वर्ग के 750, अति पिछडा वर्ग के 750, आर्थिक पिछडा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 इस प्रकार कुल 5500 छात्रों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।