Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत तम्बाकु मुक्ति हेतु दिलवाई शपथ

जयपुर,(9 नवंबर 2024)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के अंतर्गत राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड व एसआरकेपीएस जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे शनिवार को मंडल मुख्यालय बनीपार्क में आयोजित शिविर में जयपुर जिले के आसपास की विभिन्न कॉलेजों के छात्राओं के साथ तम्बाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में एसआरकेपीएस के राज्य समन्वयक हिरेंद्र सेवदा ने छात्राओं को तम्बाकू के सेवन से होने वाले विभिन्न दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की। जागरूकता कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया तथा उन्होंने तम्बाकू के बारे में विस्तृतरूप से चर्चा कर छात्राओं को जागरूक किया तथा स्कूल परिसर को तम्बाकु मुक्त परिसर बनाने में सहयोग का आह्वान किया ताकि स्कूल में अध्ययन के दौरान बच्चे तम्बाकु जनित उत्पादों मीठी सुपारी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट की पहुॅंच से दूर रह सकें। उन्होंने बताया कि जो लोग तम्बाकु का सेवन करते हैं, उन्हें कैंसर एवं असमय मौत का खतरा बहुत अधिक बढ जाता है। सेवदा ने जानकारी देते हुये कहा कि जो लोग तम्बाकु का सेवन करते हैं, उन्हें जिला स्तर पर संचालित तम्बाकु मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र पर भिजवाने हेतु प्रेरित करें, जहॉं उनका उपचार कर तम्बाकु की लत से छुटकारा मिल सकता है।
शिविर प्रभारी एवं सीओ गाइड इंदु तंवर ने समाज में बढ़ रही नशे की प्रवत्ति को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक एवं युवा पीढ़ी को जीवन में तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से दूर रहने का आह्वान किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंत सभी छात्राओं को जीवन भर तम्बाकु उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में शिविर संचालिका परमेश्वरी चारण, सहायक शिविर संचालिका शान्ति स्वामी, निकिता, प्रियंका उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.