Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि विपणन विभाग की बजट घोषणा के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक का आयोजन

जयपुर, (20 अगस्त 2024)। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को पंत कृषि भवन में विभागीय बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी विभागीय योजना प्रभारी बजट  योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढाकर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को लाभ पहुंचाया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे किसान तक पहुंचना सुनिश्चित करें। जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।
गालरिया ने बैठक में फार्म पॉन्ड, डिग्गी, सिंचाई पाइपलाइन, कृषि यंत्र, तारबंदी, पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, सोलर पंप, ड्रिप, स्पिंगलर, मिनी स्प्रिंकलर, कृषक उत्पादन संगठन सहित विभागीय गतिविधियों की प्रगति के बारे में संबंधित योजना प्रभारी से जानकारी ली।
बैठक में आयुक्त कृषि कन्हैयालाल स्वामी, आयुक्त उद्यानिकी एवं निदेशक कृषि विपणन विभाग जयसिंह, अतिरिक्त निदेशक (आदान) डॉ. सुवालाल, अतिरिक्त निदेशक (उद्यान) के सी मीणा, अतिरिक्त निदेशक (विस्तार) टी के जोशी, निदेशक बीज प्रमाणीकरण संस्था के सी मीणा सहित संबंधित योजना प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.