Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 17 जुलाई। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन व क्रय एजेन्सियों द्वारा मांग किये जाने पर अगले सत्र में विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ की ग्राम पंचायत मुख्यालय हरमाड़ा में नवीन न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र की स्थापना की जा सकेगी।
आंजना ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र किशनगढ़ के ग्राम पंचायत मुख्यालय हरमाडा में संसाधनों के अभाव में संबंधित समिति द्वारा क्रय केन्द्र संचालन हेतु असमर्थता प्रकट किये जाने के कारण सहकारिता विभाग द्वारा खरीद केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है।
इससे पहले सहकारिता मंत्री ने विधायक सुरेश टाक के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि राज्य में गत तीन वर्षों में दलहन एवं तिलहन की खरीद हेतु सहकारिता विभाग द्वारा कुल 633 व खाद्य विभाग द्वारा 108 नवीन समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र खोले गये। उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा खोले गये नवीन क्रय केन्द्रों का जिलेवार संख्यात्मक विवरण व खाद्य विभाग द्वारा खाद्यान्नों की खरीद हेतु खोले गये नवीन क्रय केन्द्रों का जिलेवार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा।
आंजना ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा मांग अनुसार विधानसभा क्षेत्र किशनगढ के FSD किशनगढ को क्रय केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि खरीद केन्द्र खोलने हेतु संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर प्रस्ताव प्राप्त होने एवं जिला प्रशासन व क्रय एजेन्सियों से प्राप्त मांग के आधार पर आवश्यकतानुसार खरीद केन्द्र स्थापित किये जाने का प्रावधान है।