Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(10 नवंबर 2023)। जिले में आगामी विधानसभा में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत शुक्रवार को मतदान जागरूकता स्टीकर का विमोचन किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय झुंझुनू की ओर से बनाए गए इस स्टीकर का जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने विमोचन किया। जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि यह 1100 स्टीकर झुंझुनू कार्यालय एवं मीडिया सेल में कार्यरत कार्मिको के आपसी सहयोग से तैयार करवाएं गए है। स्टीकर लगाने की शुरूआत जिला निर्वाचन अधिकारी के वाहन से की गई। अब यह स्टीकर राजकीय वाहनों एवं आमजन की दूपहिया एवं चौपहिया वाहनों पर लगाएं जाएंगे।