Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह प्रारम्भ, पहले दिन ऑटो रिक्शा रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा व झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भांबू ने दिखाई हरी झंडी

झुंझुनूं, (01 जनवरी 2024)। जिले में बुधवार को नववर्ष के साथ ही राष्ट्रीय सड़़क सुरक्षा माह प्रारम्भ हुआ है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पहले दिन जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जागरूकता प्रदर्शनी एवं ऑटो रिक्शा रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला कलक्टर रामावतार मीणा व झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने जिला परिवहन कार्यालय में जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सड़कों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी गंभीर हैं और उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में मृत्युदर को कम करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर उसे धरातल पर लागू करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसमें अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाए, इसके लिए भी स्कूल व कॉलेज में जाकर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि इस एक माह के दौरान ‘‘ परवाह‘‘ थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जन जागरूकता फैलाई जाएगी। झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने कहा कि पैरेन्ट्स, पुलिस, प्रशासन, परिवहन, पीडब्लूडी के पहले अक्षर यानी ‘‘पी‘‘ अक्षर मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे स्वयं और दूसरों के जीवन को बचाया जा सके। बकौल भांबू सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ आमजन को खुद को भी जागरूक व जिम्मेदार बनना होगा।
इसके बाद अतिथियों द्वारा परिवहन कार्यालय के सामने से ऑटो रिक्शा रैली को रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कार्यालय पहुंची। कार्यक्रम में डीटीओ मखनलाल जांगिड़ ने पूरे महीने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विशंभर पूनिया, महेंद्र चंदवा, डीटीओ डॉ. मक्खन लाल जांगिड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, भोपाल सिंह, परिवहन निरीक्षक सुमित, गजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.