Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू , 03 जनवरी । नव वर्ष पर एक तरफ देश भर में विभिन्न प्रकार के आयोजन कर जश्न मनाया जा रहा था दूसरी ओर झुंझुनू शहर के रोड नंबर 3 पर रहने वाले सुन्दरमल मडार का पशु प्रेम जागृत हो रहा था। ऐसे में मानवाधिकार परिषद राजस्थान प्रदेश महासचिव सुन्दरमल मडार ने अपनी पालतू घोड़ी जिसने गत वर्ष 1 जनवरी को जन्म दिया था उसके बच्चे का घोड़ी हंस का जन्म दिवस केक काटकर मनाया वहीं महिलाओं ने भी मंगल गीत गाए।
दरअसल मडार को झुंझुनू के लोग पशु प्रेमी के नाम से भी जानते हैं जिसकी परिणीति में सुंदरमल मडार ने अपने नजदीकी शुभचिंतकों , मित्र मंडली एवं आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को जन्मदिवस का न्यौता देकर हर्षोल्लास के साथ घोड़ी हंस का चित्र सहित स्पेशल तौर पर केक काटकर खुशियां मनाई इस अवसर पर यह रहे मौजूद। कल्पना देवी डॉ मनोज सिंह प्रदेशाध्यक्ष आईएचआर सी, रिटायर्ड ऐ,एसपी प्यारेलाल, रिटायर्ड शिक्षक मनफूल लांबा, मेनपाल सिंह, बनवारी लाल दायमा, तुलसीराम, खेमचंद शिक्षक, जेईएन जगजीत हीरालाल, दिलीप, अश्विनी, आशीष, आकाश, सुरेंद्र सिंह, एससी एसटी सेल के ताराचंद, सुरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, एमपी गोदारा, राजेंद्र गोदारा, विनोद जांगिड़, प्रकाश कुमावत, प्रियांशु, मयंक मित्तल, अयूब मकबूल, ओकार्मल, पूर्व सरपंच अशोक मांगेराम, पूर्व पुस्तकालय अधीक्षक जितेंद्र अदनान, जय वीर नारवा, विकास दोरादास, पूनम, नाथ धाम बुडाणा के अनिल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे