Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं ,(02 अक्टूबर 2023)। झुंझुनू प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में आज दिनांक 2 /10 /2023 को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर स्कूल में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल निदेशक डॉ अंशु लीला विद्यालय प्रिंसिपल अनीता महमिया एवं समस्त स्टाफ ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।उसके बाद में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों ने बापूजी एवं शास्त्री जी के जीवन पर आधारित नाटक , कविता वाचन, भाषण के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये एवं समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा बापूजी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गीत वैष्णव जन तोज्ञतेने कहिए तथा अन्य प्रार्थना, स्तुति कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका डॉक्टर अंशु लीला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की धरती पर अनेक ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया है जिन्होंने अपने आचरण कर्तव्य और मेहनत से न केवल राष्ट्र का मान बढ़ाया बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए। ऐसे महापुरुषों में गांधीजी व शास्त्री जी का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को भी ऐसे महापुरुषों की पद चिन्ह पर चलकर अपने समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल अनीता मंहमिया ने भी लाल बहादुर शास्त्री व गांधीजी के प्रेरक एवं रोचक प्रसंग सुनते हुए कहा कि हमें इन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।