Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सह प्रांतपाल द्वितीय के प्रत्याशी लायन प्रदीप बंसल शेरेवाला झुंझुनू आए
लायंस क्लब झुंझुनू ने किया उनका स्वागत अभिनंदन
झुंझुनू (19 मार्च 2024)। लायन प्रदीप बंसल शेरेवाला सदस्य लायंस क्लब हनुमानगढ़ डायमंड ने झुंझुनू आकर लायंस क्लब झुंझुनू के साथियों से सह प्रांतपाल द्वितीय के प्रत्याशी होने के नाते सपोर्ट हेतु संपर्क किया।
लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ के प्रतिष्ठान पर लायंस क्लब झुंझुनू के सदस्यों ने उनका माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढाकर, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी लायन सीए पवन केडिया द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटंकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन कर उन्हें जीत के लिए अग्रिम बधाई दी।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, उपाध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, डॉक्टर देवेंद्र शेखावत, डॉक्टर एनएस नरूका, डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, अशोक सोनी, गोपाल कृष्ण गुप्ता एवं सीए पवन केडिया सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विदित है की लायन प्रदीप बंसल शेरेवाला दीनदयाल बंसल शेरेवाला के सुपुत्र है गंगानगर के रहने वाले एवं वर्तमान में किशन लाल ज्वेलर्स के नाम से हनुमानगढ़ में ज्वेलरी का कार्य कर रहे हैं। आप 27 वर्षों से लायन वाद में है लियो से जुड़े लायनवाद में सभी बड़े पदों पर रहते हुए सेवा कर क्लब, जॉन, रीजन, प्रान्त, बहु प्रान्त एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए हैं।