Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जाट समाज होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

झुंझुनूं। जाट समाज होली स्नेह मिलन समारोह चुरू रोड़ स्थित बंधे के बालाजी प्रांगण में बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 54 जनो ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ भारती को पुष्प अर्पण कर व दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में युवा संघ मण्डली काकलसर, लुटू पार्टी देशराज की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक चंग और बांसुरी के साथ धमाल की प्रस्तुति दी गयी। समारोह में अतिथिगण में अतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसनियां व पीएस कलवानियां, डॉ.सुनिल गर्सा, डॉ.शालिनी तोमर गर्सा, शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़,अजीत गढ़वाल, अनिल ढिल्लन, सन्दीप धतरवाल, सरोज श्योराण, बबीता, सुमन, सरला आदि मौजूद रहे । मंच संचालन विजय हिन्द जालिमपुरा ने किया। इस अवसर पर आदर्श जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कृष्ण श्योराण, गौरव शिक्षक संघ के परदेशाध्यक्ष राजपाल फोगाट, एकीकृत संघ जिला अध्यक्ष मनजीत चौधरी, रेसला के जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हर, यूथ जिलाध्यक्ष ताराचंद ओला, नरेंद्र ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के डायरेक्टर नरेंद्र झाझड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश तेतरवाल, शैतान सिंह जाखड़, डॉ.कपूर थालौर,छैलूराम जाट, डॉ.महेश बिसु, उमेश कस्वा,महेंद्र लमोरिया, रजनीश बोला, डीईओ कुलदीप पुनिया, राहुल बिजारणिया, पियूष ढूकिया, रामेश्वर बाटड़ सहित गणमान्यजन मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.