Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

इन्वेस्टमेंट मैनेजर एसपी तुलस्यान झुंझुनू प्रवास पर रहेंगे एक और दो फरवरी को

झुंझुनू (30 जनवरी 2025)। झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी शशिकांत परमानंद (एसपी) तुलस्यान शेयर बाजार में एक जाना पहचाना नाम है। आप झुंझुनूं निवासी स्वर्गीय नर्मदा देवी एवं स्वर्गीय परमानंद जी तुलस्यान के सुपुत्र हैं। झुंझुनू में रहने वाले ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीमोहन जी तुलस्यान के अनुज भ्राता यानी कि स्टेज डेकोरेटर आशीष तुलस्यान के चाचा जी हैं। आपकी धर्मपत्नी उमा देवी तुलस्यान हमारे झुंझुनू के ही सुभाष जी क्यामसरिया की भानजी है। आप अपने सुपुत्र अभिनंदन एवं सुपुत्रवधू मेघा, सुपौत्र ऋषिकेश एवं सुपौत्री वेदांन्सिका के साथ झुंझुनू आ रहे हैं। आपका दिल से हार्दिक स्वागत अभिनंदन।

आपके सौजन्य से केशव गौशाला जसरापुर में नव निर्मित सघन वन, ग्रह नक्षत्र, राशि तुलस्यान वाटिका लोकार्पण समारोह वसंतोत्सव 2081 रविवार 2/2/2025 प्रातः 10 बजे से आप एवं तुलस्यान के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश जी आ.भ.का. सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेंगे जबकि मुख्य अतिथि राजेंद्र जी भाबूं माननीय विधायक झुंझुनू, अति विशिष्ट अतिथि अशोक सिंह जी माननीय विभाग संघचालक, महेश जी अग्रवाल अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग एवं सत्य देव जी दड़िया अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू होगें।

विदित है कि आपकी सेवाएं शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने वाले पूरे भारत के इन्वेस्टर लेते हैं। 4 दशकों के समृद्ध अनुभव के साथ एक प्रसिद्ध बाजार विश्लेषक, आपको स्पष्ट और स्पष्ट विचारों और संभावित मल्टी-बैगर्स की शुरुआती पहचान करने की क्षमता के लिए बेहद सम्मान दिया जाता है। शिक्षाविदों और तर्क की तीव्र समझ से लैस, आप आज भारत में एक बहुप्रतीक्षित मौलिक विश्लेषक हैं। आप वाणिज्य और कानून स्नातक हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंसी और कंपनी सचिव की व्यावसायिक योग्यता रखते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.