Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (17 मई 2025)। शांति देवी विश्वनाथ गाड़िया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र नवीन गाड़िया सिंगापुर के सौजन्य से लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को अपराह्न एक बजे मोरारका सरकारी कॉलेज मैं वहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीतल जल उपलब्ध करवाने हेतू वाटर कूलर लगवाया गया जिसका उद्घाटन लायंस क्लब अध्यक्षा डॉ बबीता कुमावत एवं पूर्व अध्यक्ष व स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास ने फिता खोलकर किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा डॉ बबीता कुमावत, क्लब सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, विनीता शर्मा, महिपाल सिंह, शिव कुमार जांगिड़, उमर क़ुरैशी, डाक्टर देवेन्द्र सिंह शेखावत, डॉक्टर एनएस नरुका, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान, कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ.राजवीर सिंह, यशपाल जी, डाॅ हरिराम आलड़ीया, इरशाद अहमद, डाॅ संजीव कुमार, डाॅ विकास मील, डाॅ वेद प्रकाश, अजय, डाॅ धर्मवीर सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र के अन्यजन उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया।
काॅलेज की ओर से कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ.राजवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में दानदाता नवीन गाड़िया सिंगापुर, लायंस क्लब झुंझुनू तथा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था का आभार व्यक्त किया कि वे इस प्रकार का पुनीत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों। के लिए वाटर कूलर निश्चय ही शीतल जल उपलब्ध करवाने हेतु बहुत ही अच्छा कार्य है।