Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,(3 अक्टूबर 2023)। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के प्रतिकुलपति,अध्यात्म क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नोबेल पुरस्कार के समकक्ष टेम्पल्टन पुरस्कार के पहले भारतीय ज्यूरी मेम्बर तथा यूएनओ द्धारा विश्व शांति के लिये गठित अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक आध्यात्मिक मंच के निदेशक आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी के जयपुर आगमन पर धर्मप्रेमी भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया व आत्मिक अभिनंदन किया।धर्मप्रेमी व ज्वैलर राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि इस सुअवसर पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान की अगुवाई में प्रकाशित यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 के बाद 132 देशों के वैश्विक दौरे व वहॉ पर आयोजित गतिविधियों तथा प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद व संस्मरण पर आधारित महापुस्तक “इंडिया कॉलिंग-मोदी है तो मुमकिन है” को भेंट की ।मंगोड़ीवाला ने बताया कि डा.चिन्मय पांड्या ने आज विश्व के स्तर पर सनातन धर्म की बढ़ती महत्ता पर प्रकाश डाला ।स्वागत अभिनंदन व दर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से आलोक अग्रवाल,संजय अग्रवाल,विनय अग्रवाल,संजय गुप्ता ,नरेश काबरा,रामशरण गुप्ता,राजेन्द्र लश्करी, डी.जी. गुप्ता, आर.डी. खंडेलवाल,शालिन अग्रवाल,राजू मंगोड़ीवाला व शैलेंद्र व्यास सहित दर्जनों समाजसेवी व धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे।