Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच के अनुरूप राज्य के लिए ‘विजन डॉक्यूमेंट 2030’ तैयार करने के लिए अल्पसंख्यक मामलात के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बुधवार को अल्पसंख्यक मामलात निदेशालय के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की परामर्श में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व एवं सहभागिता सुनिश्चित कर अधिक से अधिक प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जाए एवं इनके सुझाव आमंत्रित किए जाएं। साथ ही विभागीय उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा की सभी गतिविधियों का पूर्ण डॉक्यूमेंटेशन किया जाना है। उन्होंने सभी हितधारकों से प्राप्त सलाह और सुझावों का संकलन कर निर्धारित फॉर्मेट में भिजवाने के निर्देश दिए ।
इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील अहमद कुरैशी, नोडल अधिकारी डा. महमूद अली खान एवं विभागीय प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य सुशील कुमार उपस्थित रहे।