Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी अब महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर सकेंगे। गुणवत्तापूर्ण अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जयपुर में कक्षा 1 से 12वीं तक का आवासीय विद्यालय जल्द शुरू होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 15.15 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। यह राशि अल्पसंख्यक समावेशी विकास कोष से व्यय होगी। यह आवासीय विद्यालय 200 विद्यार्थी क्षमता का होगा। यहां 200 से अधिक विद्यार्थी होने पर वे डे-स्कॉलर के रूप में अध्ययन कर सकेंगे। इस विद्यालय के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःषुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
गहलोत की यह स्वीकृति अभिभावकों और बच्चों में अंग्रेजी माध्यम में षिक्षा के बढ़ते रूझान एवं आवष्यकता की दृष्टि से दी गई है। यह अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक उत्थान में एक महत्वपूर्ण कदम है।