Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जयपुर में बी. टेक. में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
पात्र अभ्यर्थी 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
जयपुर,। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जयपुर में बी. टेक. में रिक्त रही सीटों पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में चार ब्रांच सिविल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित है।
उक्त समस्त ब्रांचों में रिक्त रही सीटों पर रीप-2023 के नियमानुसार सीधे प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी ।उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 13 सितम्बर 2023 तक महाविद्यालय में आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र- 8502053120, 7891720652 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्राचार्य ने कहा कि नए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा एवं उच्च तकनीक एवं गुणवत्ता का अध्ययन के जरिये एक सफल इंजीनियर एवं सुयोग्य नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ।