Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जीवन के मैदान में हर जीत आपकी हैं अपने लक्ष्य को निगाहो में रखो-इंजी.धर्मपाल गुर्जर

जनहित एकता समिति ने नुआ पंचायत की 92 सर्वसमाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

झुंझुनू, (19 जून 2024)। बुधवार को नुआ ग्राम पंचायत में सर्वसमाज की प्रतिभाओं का मुख्य बाजार नुआ में संध्याकाल जनहित एकता समिति की तरफ से सम्मानित किया गया सम्मान समारोह को संबोधित करते हुवे मुख्यातिथि इंजी.धर्मपाल गुर्जर विधायक खेतड़ी ने कहा कि सर्वसमाज के बच्चों में हुनर होता हैं जरूरत हैं उनको निखारने की समाज के स्वस्थ सौहार्द के लिये सर्वसमाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए गुर्जर ने प्रतिभाओं को कहा कि जीवन के मैदान में हर जीत आपकी हैं बस अपने लक्ष्य को निगाहों में रखते हुवे मेहनत करे,प्रतिभाएं परिवार व समाज का गौरव होती हैं उनका सम्मान करना हमारा धर्म हैं,राष्ट निर्माण में झुंझुनूं के युवाओं की भागीदारी अहम हैं शिक्षा व शहादत में सिरमौर होने के साथ साथ उधोगपति भामाशाह की धारा हैं,समारोह की अध्यक्षता करते हुवे आयोजक जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये जरूरी हैं कि सर्वसमाज के हर काबिल व्यक्ति की काबिलियत का सम्मान करगें तो समाज मे अच्छा माहौल तैयार होगा शिक्षा के बगैर किसी भी समाज की तरक़्क़ी संभव नही हैं अगर सूरज की तरह चमकना हैं तो पहले सूरज की तरह जलना होगा प्रतिभाएं जादू से नही बल्कि कड़ी मेहनत दृढ़ संकल्प एव लक्ष्य से तैयार होती हैं समिति उन्हें तरासने व हौशला देने का कार्य करती रहेगी,सम्मान समारोह में नुआ पंचायत के सत्र 2023-24 के 92 प्रतिभाओं का सम्मान किया जिनमे दसवीं व सीनियर बोर्ड में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले अडतालीस बच्चों का,सरकारी सेवा में जाने वाली तेरह प्रतिभाओं का,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले दस खिलाड़ियों का, आईआईटी, नीट, जेई, सीजीएल में सफल सात अभियर्थियों का एवं राज्य-राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त चार होनहारों का,पंचायत के चार सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों एव अखबार हॉकर आरिफ खान सहित सभी का मेहमानों ने सम्मान पत्र व माला पहनाकर स्वागत किया,समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कहा कि शिक्षा के मार्ग से ही गांव व समाज की पहचान बनती हैं क़ाबिल बच्चों को सम्मानित करने से उनको स्वर्णिम भविष्य का मार्ग मिलता हैं,समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अजय सिंह श्यामपुरा ने कहा कि जीवन मे सफलता हासिल करनी हैं तो अपनेपन से जनता के कार्य करने की भावना को विकसित करना होगा,विशिष्ट अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ़ खान जाजोद ने कहा कि प्रतिभाएं किसी भी क्षेत्र में जाकर पद की शक्ति को नही दिखाते हुवे सर्वसमाज का ईमानदारी से मनोबल बढ़ाते हुवे राहत पहुंचाने का कार्य करें,बतौर विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल इन्दु शर्मा,प्रिंसिपल नरेंद्र झाझड़िया,सुशील शर्मा,कायमखानी सदर सफीक खान,एडवोकेट रोहताश गुर्जर, सुरेंद्र लॉयल,विश्वेन्द खेतड़ी,व्याख्याता विमला धाभाई, अजय पुनिया ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन आरिफ़ आफू ने किया,इस अवसर पर कप्तान जंगशेर खां,सूबेदार अनीश खां,यूनुस खां मुल्ला, युवनेता साकिब खान,ठेकेदार शीशराम पुनिया,युवा बिजनसमैन शाहीन हसरत,ऐड. तैय्यब हुसैन,सलीम सेना मैडल,अभिषेक तेतरवाल, मास्टर नदीम सेठी,प्राचार्य रियाज़ अहमद, प्राचार्य अब्दुल्ला खान, मास्टर शमसाद खां,युवनेता फरमान मुलर,दानिश खान,रियाजत खां, मास्टर लियाक़त खां,इफ्तेखार खां,सुमन पुनिया,मास्टर रघुवीर पुनिया, प्रिंसिपल ताहिर खान,प्रिंसिपल नरेंद्र शेखावत,सूबेदार सज्जाद खां,कैप्टन अबरार खां, कप्तान इश्तियाक खां,भाजपा नेता जयसिंह किलानिया,गुलाम मुस्तफ़ा,सूबेदार रतन सिंह पंवार,मास्टर अशफ़ाक हुसैन,इन्तेजार खां,पार्षद अलीशेर फौजी,हाजी सब्बीर खां,अशोक पुनिया,दानिश खान,जावेद झुंझुनुवाला,सोएब धनुरी,अरमान जाबासर, सौहेल, अनवार आफताब कायमसर,मुबारिक पहाड़ियांन, अनीशा जाकिर,असिफ़ा,आरिफा,किशवर बानो,जीनत अहमद, जैस्मिन, नाजमीन, नसीबा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.