Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पर्यावरण संरक्षण एक सामूहिक प्रयास, “आओ मिलकर साथ चले, सुन्दर कल की नींव धरे”

झुन्झुनूं,(7 अगस्त 2023)| रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के पौधारोपण अभियान के तहत आज केंद्रीय कार्यालय “भारतीय जीवन बीमा निगम” चिड़ावा में संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट, आई0 टी0 ऑफिसर मोनिका स्वामी एंव रामसिंह राठौड़ शाखा प्रबंधक (एल0आई0सी0) के सानिध्य में संपन्न हुआ।
शुबेन्द्र भट्ट् द्वारा बताया गया कि भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय प्रांगण में आज कुल 65 छायादार एंव फलदार पौधों का रोपण किया गया और भविष्य में भी इसी तरह से पौधारोपण किया जाएगा।
शाखा प्रबंधक एल0आई0सी0 ने बताया कि “मिशन पौधारोपण 2023 – “जितनी पाॅलिसी उतने पौधे” अन्तर्गत प्रथम चरण में लगभग 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें डालमिया सेवा संस्थान का सहयोग वांछित रहेगा साथ ही उन्होने संस्थान द्वारा पौधारोपण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शीशराम योगी, विष्णुदत्त पांडेय, प्रभुदयाल, धमेंद्र, इब्राहिम मिर्जा, धीरज यादव, सुनील स्वामी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.