Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,। युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराकर राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की ओर से सोमवार को परिसर के सभागार कक्ष में मंथन हुआ। जिसमें राजस्थान मिशन 2030 अभियान से संबंधित हितधारकों, विभाग के अधिकारियों, नियोजकों, प्रतिष्ठित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभार्थियों ने भाग लिया।
रोजगार कार्यालय जयपुर की उपनिदेशक नवरेखा ने मिशन के सफल क्रियान्वयन से संबंधित विभाग से अपेक्षाएं, विचार एवं सुझाव के लिए अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान हेतु विजन दस्तावेज-2030 तैयार किया जा रहा है।
सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) विवेक भारद्वाज, उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, हनुमान सहाय मीना सहायक निदेशक महिला रोजगार कार्यालय जयपुर, सीमा मीणा जिला रोजगार अधिकारी गौरव बेताला, अलका बत्रा, डॉ. शेखर कपूर, अतुल सोनू, कीर्ति कंवर सहित कई अधिकारियों एवं हितधारकों ने अपने सुझाव एवं परामर्श दिये।
सेमिनार में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लगभग 92 लाभार्थियों ने भी योजना को लेकर अपने सुझाव साझा किये। विभाग की उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि सभी सुझावों को संकलित करते हुए विभाग को भिजवाया जायेगा, जिससे विभाग का विजन दस्तावेज-2030 तैयार हो सके।