Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बांदीकुई में शिविर लगाकर कटे कृषि बिजली कनेक्शनों की बकाया राशि के सेटलमेंट का होगा प्रयास -ऊर्जा राज्य मंत्री
जयपुर, (16 जुलाई 2024)। ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को राज्य विधान सभा में कहा कि बांदीकुई विधान सभा क्षेत्र में शिविर लगाकर कटे हुए कृषि विद्युत कनेक्शनों की बकाया राशि सेटलमेंट के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि मूल बकाया राशि पर सेटलमेंट के प्रयास किये जाएंगे।
ऊर्जा राज्य मंत्री शून्यकाल में बांदीकुई विधायक भागचन्द टांकड़ा द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस सम्बन्ध में उठाये गए मामले का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के आदेशानुसार स्थायी रूप से कटे हुए विद्युत कनेक्शन की बकाया राशि उसी उपभोक्ता के नाम से मौजूद अन्य स्थापित या नये विद्युत कनेक्शन से वसूले जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि 30 दिवस का नोटिस व व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर देकर यह राशि वसूल की जाती है। यदि उपभोक्ता व्यक्तिगत सुनवाई के निर्णय से सहमत नहीं होता है तो उचित उपभोक्ता समाधान फोरम में अपील की जा सकती है।
नागर ने बताया कि बांदीकुई विधान सभा क्षेत्र में कृषि कुओं के वर्षों पूर्व कटे विद्युत कनेक्शनों की बकाया राशि नियमानुसार नोटिस जारी करने तथा उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि जमा नहीं कराने के बाद उनके वर्तमान चालू घरेलू कनेक्शनों में जोड़कर वसूल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके उपरान्त भी यदि उपभोक्ता असंतुष्ट होता है तो नियमानुसार बकाया राशि को समझौता समिति के अधीन उसकी सहमति पर संशोधन कर प्रकरण का संतोषजनक निस्तारण किया जा रहा है।
ऊर्जा राज्य मंत्री ने बताया कि बांदीकुई विधान सभा क्षेत्र में 22 जून, 2024 तक कुल 20.79 लाख रुपये की कटे कृषि कनेक्शनों की राशि 185 घरेलू कनेक्शनों में जोड़ी गई। इनमें बांदीकुई शहर में 21 कनेक्शनों में 5.43 लाख, बांदीकुई ग्रामीण में 146 कनेक्शनों में 10.35 लाख, बसवा में 2 कनेक्शनों में 19 हजार तथा बैजूपाड़ा में 16 कनेक्शनों में 4.82 लाख रुपये की राशि जोड़ी गई है।