Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन
विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर साफ-सफाई के दिए निर्देश
जयपुर, (17 जनवरी 2025)। स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में विश्वप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने श्री सांवलिया सेठ की तस्वीर भैंट स्वरुप प्राप्त की।
दिलावर ने इससे पूर्व भदेसर पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया एवं सीसी सड़क की गुणवत्ता, नालियों की साफ-सफाई एवं ग्राम पंचायत में नियमित रूप से सफाई के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भदेसर ब्लॉक के सुखवाड़ा, जेतपुरा, आक्या, नरबदिया, मंडफिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचे एवं साफ-सफाई सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में ग्रामीण महिलाओं से बातचीत की।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सम्बंधित अधिकारी एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।