Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, । जिले में सतत् विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इन्हें समयबद्ध रूप से प्राप्त करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा गठित जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन समिति की बैठक एवं जन्म-मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सूचना केन्द्र सभागार में किया गया।
राज्य में सतत विकास लक्ष्यों की मॉनिटरिंग एवं उपलब्धि हेतु राजस्थान एस.डी.जी. इंडेक्स-2023 (Ver. 4.0) जारी किया गया है जिसमें झुन्झुनू जिला दूसरे स्थान पर रहा है।
बैठक में पूनम कटेवा, सहायक निदेशक महोदया सांख्यिकी विभाग ने सतत विकास के 17 लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा जिला संकेतक फेमवर्क (डी.आई. एफ. 3.0) जिसमें वर्ष 2022-23 हेतू संकेतको से संबंधित सूचनाओं के बारे में विभागों से भी चर्चा की गयी तथा विभागों को डी.आई.एफ. से संबंधित शेष रही सूचनाओं को भिजवाने के लिए कहा गया।
इसी प्रकार जन्म-मृत्यु एवं विवाह की घटनाओं को शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किये जाने हेतू रजिस्ट्रेशन कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को जन्म-मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिनियम / राज्य नियमों एवं नवीनतम प्रावधानों आदि जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण, एस.डी.जी. नोडल अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें।