Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जिला प्रमुख ने की घरों एंव गलियों को स्वच्छ रखने की अपील
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की शिरकत
झुंझुनूं (27 सितम्बर 2024)। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत शुक्रवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा पंचायत समिति झुंझुनू की ग्राम पंचायत प्रतापपुरा, जयपहाडी, माखर, इस्लामपुर, खाजपुर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यकम में उपस्थित सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों से अपने घरों एंव गलियों को स्वच्छ रखने की अपील की और कहा कि जब हम अपने घर एंव गली से ही स्वच्छता की शुरूवात करेंगें तो अपना जिला अपने-आप स्वच्छ रहेगा, बीमारियों नहीं फेलेगीं और मेरी इच्छा यह भी है कि इस कार्यक्रम की शुरूवात अपने जिले से हुई है तो अपना जिला देश स्तर पर प्रथम रहना चाहिए। कार्यक्रम में अवगत कराया कि 2 अक्टुबर, 2024 के बाद घर-घर से कचरा संग्रहण किया जावेगा। इन ग्राम पंचायतों में वृक्ष लगाकर उपस्थित सभी व्यक्तियों से एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाने की अपील की गई। सभी कार्यक्रमों में अब तक जिला प्रमुख कोटे से करवाये कार्यों की जानकारी दी और मांगों के अनुसार कार्य करवाने की घोषणा भी की गई। इन ग्राम पंचायतों के कार्यकमों में डीपीएम राजीविका राहुल महला, सहायक अभियन्ता अमित चौधरी, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन मिनाशी, अति. प्रशा.अधिकारी अमीलाल मील, सुरेश कांटीवाल, महेन्द्र जाखड़ सहा.वि.अ. पं.स. झुंझुनूं, अनार देवी पूर्व सरपंच प्रतापुरा, सुमन कंवर सरपंच जयहपहाडी, पूनम अशोक सैनी सरपंच माखर, यासीन खान सरपंच इस्लामपुर, पूर्व सरपंच खाजपुर, संजीव महला व गाँवों के काफी संख्या में महिला एंव पुरुष उपस्थित हुए।