Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अंतर्गत राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी द्वारा आयोजित रचनाकार पुरस्कार समारोह का आयोजन मंगलवार, 12 सितंबर को अकादमी संकुल, सभागार जे – 15 झालाना सांस्थानिक क्षेत्र में प्रातः 11 बजे होगा।
राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के अध्यक्ष डॉ.रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि रचनाकार पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे तथा अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग करेंगे।
राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के सचिव गोपाल लाल गुप्ता ने बताया कि समारोह राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास के सानिध्य में प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि विशेष अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा एवं प्रमुख शासन सचिव कला ,साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग श्रीमती गायत्री राठौड़ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी ।