Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सूरजगढ़, (13 जनवरी 2024)। आज राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सूरजगढ़ में समाज सेवी सज्जन खेतान की अध्यक्षता में बुनियादी, साक्षरता, संख्या ज्ञान एवं आकंलन आधारित छः दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा पूर्व सम्भागीय अधिकारी कैलाश चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया,वार्ड पार्षद गिनी देवी,समाज सेवी संजय गोयल, प्रधानाचार्य अशोक झाझड़िया थे। मुख्य अतिथि चतुर्वेदी ने सेवारत प्रशिक्षण पर विस्तार से इसकी उपयोगिता की जानकारी दी। जगदेव सिंह खरड़िया ने कहा कि ये प्रशिक्षण सेवा काल में होते ही रहने चाहिए।इससे अध्यापकों को नया नवाचार व ऊर्जा मिलती है। अध्यापक समाज का आईना होता है।वह समाज का मार्ग दर्शन करता है। आज की युवा पीढ़ी संस्कार विहिन होती जा रही है। समाज में भयावह स्थिति आने वाली है। इसलिए हम सबका यह दायित्व बनता है कि हम एक संस्कार वान समाज का निर्माण करें। इसको एक अभियान के रूप में लेकर समाज सुधार का प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन बाबुलाल शर्मा ने किया। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार ने आये हुए अतिथियों का माला पहनाकर,शाल ओढ़ाकर वह पगड़ी बांध कर सम्मान किया।तथा सभी मेहमानों और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी सम्भागीयों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महेश सैनी ओमप्रकाश डिग्रवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा,अम्बिका महमिया,प्रियंका सैनी,सुधा देवी,ममता जांगिड़ आदि उपस्थित थे।