Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जयपुर यात्रा को लेकर मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक
अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जयपुर,। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 15 दिसम्बर को प्रस्तावित जयपुर यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को शासन सचिवालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों से सुरक्षा,यातायात, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सम्बन्धी तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव को अवगत कराया।
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के आवागमन के रूट प्लान, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था’ फायर फाइटिंग सिस्टम एवं संचार व्यवस्था को लेकर भी सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निभाएं और आपसी समन्वय से सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह, प्रमुख शासन सचिव गृह, आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा भास्कर ए.सांवत, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा टी.रविकांत, शासन सचिव सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार आनंदी सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे तथा प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के अलावा जयपुर एयरपोर्ट, दूरसंचार, जलदाय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।