Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (29 फरवरी 2024)। मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान 2.0 के प्रथम चरण की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी व अधीक्षण अभियन्ता जलग्रहण मनोज कुमार द्वारा जिले के सभी 11 ब्लॉक में विभिन्न विभागो द्वारा चयनित कार्यों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक में विस्तृत विचार विमर्श एवं चर्चा के बाद मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 प्रथम चरण के तहत जिले के कुल 8238 कार्य राशि 12846.94 लाख का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, सुयंक्त निदेशक कृषि, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय मंडावा, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके आबूसर, अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी, अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद्, उपनिदेशक उद्यान विभाग, सहायक उपवन संरक्षक, डीपीएम राजीविका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।