Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024 : आप ईमानदारी से मेहनत कर पढ़ाई करें, सरकार निष्पक्षता से त्वरित भर्तियां करेगी – सीएम भजनलाल

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

झुंझुनूं,(17 सितंबर 2024)। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को सूचना सभागार में आयोजित हुआ। उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीसी के माध्यम युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि आप ईमानदारी से मेहनत कर पढ़ाई और तैयारी करें, सरकार निष्पक्षता से भर्तियां करने वाली है। उन्होंने कहा कि युवाओं के हितों से कोई समझौता सरकार नहीं करेगी, हमारी सरकार पूरे 4 लाख पदों पर भर्तियां करेगी। इस अवसर पर विभिन्न जिलों के नव चयनित अभ्यर्थियों से संवाद कर बधाई दी। उन्होने लगभग 7 हजार 7 सौ नए सरकारी कार्मिकों को संबोधित किया। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी संबोधित किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मां वाउचर योजना का शुभारंभ किया गया।

सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक के कार्यकाल में लगभग 45 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं। आने वाले दिसम्बर माह तक 40 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां देने के प्रयास किए जाएंगे। समारोह में जिले के नवनियुक्त सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वेलकम किट भी प्रदान किए गए। प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है, उसके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिले में हुई बरसात से हुए नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट तैयार कर समीक्षा की जाएगी। वहीं जिले के विकास कार्यों में भी किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी |

गौरतलब है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 278, विधि विभाग के 2 एवं शिक्षा विभाग के 52 नव चयनित कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान की गई। जिसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका शामिल थे।

द्वितीय रोजगार उत्सव के लिए नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया था। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि समारोह में जिले के 3 विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों को आमंत्रित कर वीसी से संवाद किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों को स्वीकृति जारी किये गए, वहीं जिले के 565 परिवारों को नए घरों का तोफहा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन एडीईओ माध्यमिक शिक्षा उम्मेद सिंह महला ने किया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलक्टर रामावतार मीणा, एडीएम रामरतन सौंकरिया, उत्सव के नोडल अधिकारी और सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, बबलू चौधरी, राजेश दहिया, डॉ राजेश बाबल, राजेंद्र भाम्बू, प्यारेलाल ढुकिया, मुरारी सैनी, सरजीत चौधरी, महेंद्र चंदवा सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.