Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (9 मार्च 2025)। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत चित्तौड़गढ़ के एकदिवसीय प्रवास पर रहे।
मंत्री पटेल प्रातः 10:00 बजे चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके बाद वे 10:30 बजे निंबाहेड़ा के लिए रवाना हुए, जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए।
निंबाहेड़ा पहुंचने पर विधायक चंद्र कृपलानी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। वे पत्रकारों से रूबरू भी हुए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बग़दीराम धाकड़, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तत्पश्चात मंत्री छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) के लिए रवाना हो गए।