Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (27 सितंबर 2024)। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग नवलगढ के तत्वाधान में टैगोर स्मृति भवन, श्री सूर्यमण्डल नवलगढ़ में 7वां ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका नवलगढ़ के पूर्व चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय एवं स्थानीय पोषाहार की विविध रेसीपी बनाकर प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में लाभार्थियों का अन्नप्राशन संस्कार, गोदभराई तथा प्रवेशोत्सव इत्यादि करवाया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया एवं बालिकाओं की माताओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के उपयोग हेतु सामग्री प्रदान कर विभाग को संबल प्रदान करने वाले भामाशाहों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़ ने पोषण माह की आवश्यकता, उपयोगिता की जानकारी प्रदान की गई एवं साथ ही विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों तथा सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम से पूर्व पोषण रैली के माध्यम से स्थानीय समुदाय को पोषण जागरूकता, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ व महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय महला विशिष्ट अतिथि रहे । अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप पूनियां व ब्लॉक साक्षरता समन्वयक शब्बीर अहमद तथा संजय कुमार अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें। इस दौरान ब्लॉक की महिला पर्यवेक्षक शकुंतला चौधरी, परवीन कुरैशी, संतोष, शकुंतला स्वामी, मंजू, सबीना, सोनिका मोटसरा, पिंकी रणवां एवं ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद रही ।