Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (18 दिसंबर 2023)। भामाशाह स्वर्गीय चौथमल पाटोदिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल, फूड पैकेट वितरित किये एवं नंदीशाला सहित श्री गोपाल गौशाला में गौवंश की सेवा की।
गौ भक्त दानदाता स्व. चौथमल जी पाटोदिया सुपुत्र स्व.श्री डुंगर मल जी पाटोदिया के द्वितीय पुण्य स्मरण सोमवार को सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन एवं पाटोदिया परिवार द्वारा श्री गौपाल गौशाला झुंझुनूं एवं नन्दी शाला में गुड, तिल, मेथी, अजवाण इत्यादि की गऊ लड्डु सवामणी गौवंश एवं नन्दी वंश को अर्पित की गयी।
इस अवसर पर पाटोदिया परिवार द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को विभिन्न झुग्गी झोपड़ी एवं बस्तियों में जाकर 200 कंबल तथा 500 फूड पैकेट भी वितरित किए गए।
साथ ही इसी दिवस पर आदर्श नगर स्थित मां सेवा संस्थान में एक ऑक्सीजन मशीन भी भेंट की गई, बच्चों को भोजन के पैकेट, जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।
सेवा कार्यों को संपन्न करवाने में मन भरी देवी पाटोदिया, संगीता पाटोदिया, प्रदीप पाटोदिया, जुगल किशोर पाटोदिया, अंकित पाटोदिया, मौलिक पाटोदिया, पंकज पाटोदिया, अमित पाटोदिया, नरेंद्र गुप्ता, सुनील सुरा, मयंक पारीक, नवीन केडिया, नरेश शर्मा, अनिल सैनी एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डी एन तुलस्यान ने सहयोग किया।