Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
श्री पंचदेव मंदिर में बाबा गंगाराम जयंती मेला एवं झूलनोत्सव कल गुरुवार, 15 अगस्त को
सजेगी मथुरा की स्वचालित झांकियां, बड़ी संख्या में पधारे है बहार से श्रद्धालु
झुंझुनू, (14 अगस्त 2024)। बाबा गंगाराम धाम- श्री पंचदेव मंदिर में गुरुवार, 15 अगस्त को श्री बाबा गंगाराम का पावन जयंती मेला धूम-धाम से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी है। महोत्सव में सम्मलित होने के लिए देश के विभिन्न भागों से प्रवासी भक्तगण भी बड़ी संख्या में यहाँ पहुंचे रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिजन भी पधारेंगे।
महोत्सव के तहत शाम 4 बजे से श्री पंचदेव मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या होगी, जिसमें कोलकाता के लोकप्रिय कलाकार सौरभ मधुकर, नवीन जोशी एवं करिश्मा चावला संगीतमयी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
श्रावन मास के अनुरूप रंग-बिरंगे फूलों के साथ झूले की झांकी सजाई गई है। इस बार सफ़ेद संगमरमर से नवनिर्मित आशीर्वाद मंदिर विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहाँ रौशनी की विशेष सजावट की गई है। कोलकाता के कारीगरों द्वारा दरबार में फूलों की सजावट की गयी है। मथुरा की धार्मिक स्वचालित झांकियां भी सजाई गई हैं।
मेले का प्रारंभ प्रातः 4 बजे महामंगला आरती से होगा। ततपश्चात प्रातः 8 बजे से विश्व शांति हेतु सामूहिक संगीतमय बाबा गंगाराम अमृतवाणी पाठ ट्रस्टी श्रद्देय अनिल मोदी के सानिध्य में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष भाग लेंगे एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। महोत्सव को लेकर मंदिर के पट कल पूरे दिन खुले रहेंगे एवं दर्शन-पूजन का सिलसिला सारे दिन चलेगा।
मेले में कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंदिर परिसर में विशाल भजन-संध्या, संगीतमय सामूहिक-पाठ, नृत्य-नाटिकाएं, अभिषेक, मनोहारी पुष्प-श्रृंगार, झूलनोत्सव, महाआरती, जन्मोत्सव, दर्शन-पूजन, छप्पन-भोग एवं बधाई- उत्सव सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
झुञ्झुनू के साथ ही देश के अन्य कई शहरों में भी बाबा गंगाराम जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन होंगे। प्रतिवर्ष श्रावण शुक्ल दशमी को बाबा गंगाराम के जन्मोत्सव पर्व पर आयोजित होने वाले उक्त समारोह में बाबा के भक्तगण बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं। श्रद्धालुगण दरबार में मनौतियां मानते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करतें हैं।
बाबा गंगाराम सेवा समिति द्वारा महोत्सव की व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं.
आज 14 अगस्त को सेवा शिविर का सफल आयोजन –
श्री बाबा गंगाराम जयंती मेला की पूर्व आज 14 अगस्त को श्री पंचदेव मंदिर परिसर में श्री बाबा गंगाराम चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निशक्त एवं दिव्यांग जनों को आवशकतानुसार ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, वाकर एवं अन्य उपयोगी उपकरण वितरित किये गए। साथ ही निराश्रित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई मशीन वितरित भी दी गई। कैंप में झुंझुनूं शहर के अलावा बिसाऊ, महनसर, मंडावा, बुडाना, उदयपुरवाटी, शीथल, फतेहपुरा, चिड़ावा, दुराना, बबाई, भादरवास, गांगियासर, दुराना, टोडपुरा, खारिया, बगड़, पोसाना, इत्यादि स्थानों से भी प्रार्थीगण आये थे। सभी लोगों की आवश्यकता के अनुसार उपकरण वितरित किये गए। कार्यक्रम में आयोजकों एवं प्रवासी भक्तों के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय दिव्यांग ट्रस्ट दिल्ली के भूतपूर्व निर्देशक एवं बाबा गंगाराम सेवा समिति के महामंत्री गौरी शंकर गुप्ता भी पधारे थे, जिन्होंने इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की। उक्त शिविर कोलकाता के श्री बाबा गंगारामजी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री पंचदेव मदिर के ट्रस्टी अनिल मोदी ने बताया की सेवा को हमारे धर्म में सबसे बड़ा स्थान दिया गया है। सेवा करने से किसी की सहायता ही नहीं होती वरन सेवा करने वाले को अकल्पनीय आत्मसंतोष मिलता है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पूरे देश में समय- समय पर मेडिकल कैम्प, कुम्भ मेले में राहत शिविर एवं प्राकर्तिक आपदाओं में सहायता आदि कार्य किये जाते रहे है।
ज्ञात हो कि आगामी वर्ष श्री पंचदेव मंदिर-बाबा गंगाराम धाम की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया जायेगा। इसी श्रृंखला में इस वर्ष विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
शिविर में कोलकाता के श्री घनश्यामदास खेतान, ओमप्रकाश चिरानिया, संदीप मोदी सूरत से प्रेम मोदी, मुंबई से गिरीश सराफ, सुनील मोदी, गजानंद बजाज पुणे से विजय जे. अग्रवाल, बिलासपुर से मनीष अग्रवाल, राम केडिया, पटना से संजय झुनझुनवाला जयपुर से ओमप्रकाश मोदी, एवं स्थानीय महेश मोदी, परमेश्वर हलवाई, प्रमोद खंडेलिया, रघुनाथ पोद्दार, गणेश हलवाई, प्रदीप पटोदिया, अशोक सुल्तानिया, महेंद्र टीबरा, कृष्णकांत जालान, सुभाष हंससरिया, अशोक केडिया, अमित जगनानी, उमाशंकर महमिया रामगोपाल महमिया, रमेश गोयल, अरुण रानासरिया, बजरंगलाल अग्रवाल, सी. ऐ. लोकेश अग्रवाल, दीपक मस्करा, संदीप गोयल, पार्षद अशोक प्रजापत एवं विनोद जांगिड आदि बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। इस सेवा शिविर में राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान का विशेष सहयोग रहा ।