Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अतिरिक्त मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने ली समीक्षा बैठक
मिशन मोड पर हो कार्यालयों के आधुनिकीकरण का कार्य- अश्विनी भगत, अतिरिक्त मुख्य सचिव
जयपुर, (4 अप्रैल 2025)। अतिरिक्त मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग अश्विनी भगत ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग की बजट संबंधी समीक्षा बैठक ली। भगत ने अधिकारियों को वर्षभर का एक्शन प्लान तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों के आधुनिकीकरण, कंप्यूटराइजेशन का कार्य मिशन मोड पर होना चाहिए जिससे कर्मचारियों की कार्य कुशलता, उत्पादकता और दक्षता में वृद्धि हो।
अश्विनी भगत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यों की सख्त मॉनिटरिंग होनी चाहिए तथा फंड भी तभी जारी होंगे जब दस्तावेजी साक्ष्य का कार्य अच्छे से पूरा हो। उन्होंने कहा कि दस्तावेजी साक्ष्य में सर्टिफिकेशन एवं फोटोग्राफ्स संबंधित एजेंसी को उपलब्ध करवाने होंगे।
बैठक में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक श्री मातादीन मीना, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड श्रीमती रजनी सी सिंह, संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग श्रीमती नीतू बारूपाल, अतिरिक निदेशक श्री अबू सूफियान, सचिव, मदरसा बोर्ड श्री चेतन चौहान सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।