Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुने गए 57 प्रकरण

जिला कलक्टर ने दिए निस्तारण के निर्देश

झुंझुनूं, (20 जून 2024)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में हुआ। जनसुनवाई में जिलेभर के 57 प्रकरण सुने गए। जिला कलक्टर ने परिवादों पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर जनसुनवाई में कम प्रकरण आने व ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सामने आई समस्याओं में से कई समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए निस्तारण कर रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर एडीएम रामरतन सौंकरिया व जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनसुनवाई में झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, पीएचईडी एसई शरद माथुर, एवीवीएनएल एमई महेश टीबड़ा, सीडीईओ अनुसुईया, डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, डीईईओ प्रारंभिक मनोज ढाका, कोषाधिकारी सतीश कुमार, उद्यानिकी के उपनिदेशक उत्तम सिंह सिलायच, महिला अधिकारिता विभाग के महायक निदेशक संजय महला, सीडीपीओ मंजूलता मील, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, बीएमएसओ डॉ निखिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.