Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(04 अक्टूबर 2023)। मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना 2021 के तहत जिले में विभिन्न विकास कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने इस योजना के तहत जिले में विभिन्न जगहों पर 42 विकास कार्यो के तहत एक करोड़ 2 लाख 92 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र गुर्जरवास, बड़बर, रघुनाथपुरा, ग्राम कुलहरियों का बास, सुलताना, बड़ागांव, सोटवारा, कुलोद खुर्द, कुमावास, बासड़ी में विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इसी प्रकार राजकीय सम्प्रेक्षण एंव किशोर गृह में स्मार्ट पुस्तकालय, राउमावि पिलानी, महात्मा गांधी राउमावि जीणी, केडिया राउमावि केड, महात्मा गांधी राउमावि घरड़ाना खुर्द, राउमावि परसरामपुरा, महात्मा गांधी राउमावि खीदरसर, राउमावि महणसर, जे.के.मोदी राबाउमावि, चमेली देवी महात्मा गांधी राउमावि बुहाना, जेजेराउमावि गांगियासर में स्मार्ट कक्षा का निर्माण, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में जिम का सामान, राउमावि गुढ़ागौड़जी, राजकीय सावित्री बाई फूले विधालय, कृष्ण परिषद राबाउमावि सूरजगढ़, राउमावि पिलानी, सेठ हनुमानदास मानसिंह का राउमावि नवलगढ़, शहीद मेजर रणवीर सिंह बाबा केशरनाथ राउमावि टांई, महात्मा गांधी राउमावि खीदरसर, जे.के. मोदी राबाउमावि झुंझुनू, महात्मा गांधी राउमावि ओजटू, चमेली देवी महात्मा गांधी राउमावि बुहाना, राउमावि लादूसर में पुस्तकालय सुद्ढीकरण, पुस्तक, फर्नीचर , मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। शिल्पग्राम आबूसर में विकास कार्य, बीहड़ में इटरप्रिटेशन सेंटर, कलेक्टे्रट कार्यालय में बेबी फीडिंग रूम, जिला कारागृह में ऑपन जिम एवं मनोरंजन कक्ष, स्वर्ण जयंती स्टेडियम में महिला एवं पुरूषों के लिए चैंजिंग रूम, शौचालय, रंग रोगन एवं लाईट लगवाने, स्काउट गाईड कार्यालय में भोजनशाला में पक्का फर्श निर्माण, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में पार्क विकसित करने के कार्य शामिल किए गए है।