Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(04 अक्टूबर 2023)। राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज को जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ 5 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। दस्तावेज जारी करने का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर कॉमर्स कॉलेज में आयोजित समारोह में करेंगे। राजस्थान के सभी जिलों में वीसी के माध्यम से भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह सूचना केन्द्र सभागार में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आमजन यूट्यूब के माध्यम से भी लाईव प्रसारण देख सकते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर सम्पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, डी.ओ.आई.टी. के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, झुंझुनू एसडीएम कविता गोदारा, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर के विभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।