Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (23 सितम्बर 2024)। जिले में एल.पी.जी. सिलेण्डरों के दुरूपयोग तथा अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध विभाग द्वारा चलाए गए सघन अभियान के दौरान कार्यालय के संयुक्त जांच दल द्वारा चिड़ावा उपखण्ड के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक जांच कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 का उल्लंघन पाए जाने पर खुशी होटल चिड़ावा से 3 घरेलू, गोगल कैफे चिड़ावा से 7 घरेलू, सैनी स्वीट्स चिड़ावा, विश्वकर्मा डाईकटर चिड़ावा, डी.आर. ज्वैलर्स चिड़ावा, पिज्जा टाउन ए.सी. रेस्टोरेंट चिड़ावा से 1-1 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक दुरूपयोग तथा यशु ऑफसेट प्रिटिंग प्रेस सुल्ताना से वाहनों में अनाधिकृत रूप से घरेलू गैस रिफिलिंग पाए जाने पर 10 घरेलू गैस सिलेण्डर मय 1 बड़ी मोटर जो सिलेण्डर से वाहनों के टैंक में गैस भरने के लिए काम में ली जाती हैं जब्त की गई। कार्यवाही में कुल 24 घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 1 रिफिलिंग मशीन मौके से जब्त की गई। कार्यवाही जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारी अनामिका, प्रवर्तन अधिकारी विकास महला व प्रवर्तन निरीक्षक अनुराग बेरवाल के द्वारा संपादित की गई। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया ने बताया कि अभियान एल.पी.जी. के दुरूपयोग की धरपकड व आवश्यक विधिक कार्यवाही के संबंध में निरन्तर जारी रहेगा।