Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बडागांव (03 मार्च 2024)। केन्द्रीय जल बोर्ड समझोता 1994 में झुन्झुनू जिले के लिए बनी डी पी आर से हटकर राजस्थान व हरियाणा के बिच नये समझोते के विरोध व पुरानी डी पी आर के अनुसार जिले को सिचाई के लिए यमुना के पानी से नहर के आन्दोलन में बडागांव कालेज स्टेण्ड पर धरना बीसवे दिन भी सुभाष महला नाटास की अध्यक्षता में जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यापक धर्मपाल खेदड ने नये समझोते को चुनावी जुमला बताया। कुम्भाराम चौधरी किसान फाउंडेशन के प्यारे लाल झाझडिया ने बताया कि कल से धरने की कमान मातर् शक्ति सम्भालेन्गी, झाझडिया ने कल के धरने में अधिक से अधिक महिलाओं को पहुचने की अपिल की। कार्यक्रम में सुमेर झाझडिया, देव सेना के सुमेर धाबाई, गुलज़ार अली, मातादिन सोनी, लीलाधर चौहान, रविन्द्र सिंह चौहान, चौधरी महताब सिंह, प्यारे लाल भादू, जगदीश मीणा, रघुवीर चौधरी, मातादिन शर्मा, सुरेश पारिक, पन्कज जान्गिड, बन्सरी वादक भागुराम कायथ, बैजाराम झाझडिया, गुगन चौधरी, पर्भातीलाल पन्च, व रामजीलाल कुमावत सहित बडी़ संख्या में लोग उपस्थित थे।