Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का झुंझुनूं दौरा आज
लोहार्गल सूर्य मंदिर और रानी शक्ति मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे उपराष्ट्रपति
झुंझुनू, (26अगस्त 2023)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनखड़ के साथ 27 अगस्त, 2023 को झुंझुनूं जिले का दौरा करेंगे। उपराष्ट्रपति सबसे पहले हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली से लोहार्गल पहुंचेंगे और सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करेगें। उसके बाद वे रानी शक्ति मंदिर में दर्शन करेगें। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति सैनिक स्कूल, झुंझुनूं पहुंचेंगे, जहां वह स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे। ज्ञात रहे कि धनखड़ स्वयं सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं और पिछले ही हफ्ते वे चित्तौड़गढ़ में अपने स्कूल में गए थे। झुंझुनूं जिले में अपने कार्यक्रमों के बाद उपराष्ट्रपति जयपुर पहुचेंगे, जहां वे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति का राजभवन, जयपुर जाने का भी कार्यक्रम है।
जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने लिया तैयारियों का जायजा-
जिला कलक्टर डॉ खुशाल और एसपी श्याम सिंह ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन से पहले शनिवार को हवाई पट्टी, रानी शक्ति मंदिर, सैनिक स्कूल, देवीपुरा स्थित हेलीपैड और लोहार्गल सूर्य मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान एडीएम मुरारी लाल शर्मा, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा भी साथ रहे।