Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(19 नवम्बर 2024)। महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 20 नवम्बर को एक दिवसीय दौरे पर जिले के काजड़ा गांव आएंगे। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि धनकड़ अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनकड़ के साथ बुधवार को सुबह 11.55 बजे पिलानी स्थित बिट्स कैम्पस के हैलीपेड पर पंहुचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर 12.20 बजे काजड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय पंहुचेंगे, यहां वे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ संवाद करने के बाद दोपहर 1.35 बजे काजडा से रवाना होकर सूरजगढ़ पंहुचेंगे। दोपहर 2.10 बजे सूरजगढ़ से पिलानी स्थित हैलीपेड के लिए रवाना होंगे। 2.30 बजे हैलीपेड से जयपुर के लिए रवाना होंगे।