Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । राजस्थान के राजस्व न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों में राजस्व निर्णयों को गुणवत्तापूर्ण, विधिसम्मत व त्रुटिहीन ढंग से लिखने की प्रवृत्ति विकसित करने के महत्वपूर्ण उद्देश्य को लेकर राजस्व मंडल की अगुवाई में राज्य स्तरीय निर्णय लेखन कार्यशाला का आयोजन 21 से 22 सितम्बर तक अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई) में किया जायेगा।
राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की नवाचार पहल पर विगत दो वर्ष से राजस्व अदालतों के पीठासीन अधिकारियों के लिये कार्यशालाओं के सफल आयोजन करवाये जा चुके हैं। राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में राजस्थान के सभी राजस्व अपील अधिकारी एवं भू प्रबंध अधिकारी पदेन राजस्व अपील अधिकारी भाग लेंगे। राज्य में ऐसी कार्यशालाएं आगे भी नियमित तौर पर आयोजित की जाती रहेंगी, जिससे राजस्व अदालतों का दायित्व निभा रहे अधिकारियों को निर्णय लेखन की बारीकियों से अवगत कराया जा सके।